होममेड टोमैटो केचप रेसिपी (Homemade Tomato Ketchup Recipe)
कैसे बनाएं होममेड टोमैटो केचप
Advertisement
होममेड टोमैटो केचप रेसिपी: टोमैटो केचप किसी भी स्नैक्स के साथ सर्व करने की जाने वाली साइड डिश है. लेकिन यहां हम आपके लिए होममेड केचप की रेसिपी लेकर आए है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- आसान
होममेड टोमैटो केचप की सामग्री
- 5 टमाटर
- 6-7 लहसुन की कलियां
- 1 टेबल स्पून सिरका
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 1 टी स्पून गरम मसाला
- 1 टेबल स्पून चीनी
होममेड टोमैटो केचप बनाने की विधि
1.
एक पैन में टमाटर और लहसुन को उबाकलर नरम होने तक पकाएं. इन्हें मिक्सी में पीस लें.
2.
अब इस प्यूरी को छान लें और इसे पकाएं.
3.
इसमें लाल मिर्च, नमक चीनी और सिरका डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.