आइसक्रीम सैंडविच रेसिपी (Ice cream sandwich Recipe)
कैसे बनाएं आइसक्रीम सैंडविच
Advertisement
आइसक्रीम सैंडविच : आइसक्रीम सैंडविच देखने में काफी लाजवाब लगती है और यह किसी को भी इम्प्रेस करने के लिए काफी है. इस बनाने के लिए आपको किसी लंबी चौड़ी सामग्री लिस्ट की भी जरूरत नहीं है, बहुत थोड़ी सामग्री से आप किसी भी मौके के लिए इस डिजर्ट को तैयार कर सकते हैं.
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
आइसक्रीम सैंडविच की सामग्री
- 1/2 कप कोको पाउडर
- 1/2 कप चीनी
- 1/2 कप मैदा
- 2 टेबल स्पून मक्खन
- 1/2 कप आइसक्रीम
- 1 टी स्पून वनीला एसेंस
- 1 अंडा
- एक चुटकी नमक
- एक चुटकी बेकिंग पाउडर
आइसक्रीम सैंडविच बनाने की विधि
1.
सबसे पहले आपको एक बाउल में पिघला हुआ मक्खन और चीनी डालकर फेंटना है.
2.
उसके बाद इसमें अंडा और वनीला एसेंस डालकर दोबारा पूरी चीनी घुलने तक इसे फेंटा है.
3.
एक छलनी को इस बाउल पर रखें, इसमें मैदा, कोको पाउडर, नमक और बेकिंग पाउडर को छानते हुए डालें.
4.
सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए स्मूद बैटर तैयार करें.
5.
अब बैटर को एक बेकिंग डिश में डालें और 180 डिग्री पर 30 मिनट के लिए बेक करें.
6.
केक को ठंडा होने दें और इसे दो हिस्सों में काट लें.
7.
पहले हिस्से पर आइसक्रीम रखें और दूसरे को हिस्से को इस पर लगाएं.
8.
आपकी आइसक्रीम सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार हैं.