मलाई टोस्ट रेसिपी (Malai toast Recipe)

कैसे बनाएं मिंट मलाई टोस्ट
Advertisement

मलाई टोस्ट रेसिपी: ब्रेकफास्ट हो या टी टाइम एक स्वादिष्ट टोस्ट रेसिपी किसी भी समय के लिए एकदम परफेक्ट होती है और आज हम मलाई टोस्ट की एक क्विक एंड इजी रेसिपी लेकर आए है. मलाई के साथ चीनी की हल्की सी मिठास एक बेहतरीन स्वाद जोड़ने का काम करती है. एक कप के साथ यह क्रिस्पी टोस्ट और भी लाजवाब लगता है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मलाई टोस्ट की सामग्री

  • 3 टेबल स्पून मलाई
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • 2 ब्रेड स्लाइस

मलाई टोस्ट बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले टोस्टर में दोनों ब्रेड स्लाइस को सुनहरा होने तक टोस्ट करें.
2.
अच्छी तरह सिकने के बाद इस पर मलाई को चारों तरफ फैलाएं.
3.
अब इस चीनी डालें और एक कप गरमागरम चाय के साथ मलाई टोस्ट का मजा लें.
Similar Recipes
Language