मैंगो लेमनेड रेसिपी (Mango lemonade Recipe)
कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड
Advertisement
मैंगो लेमनेड रेसिपी: मैंगो लेमनेड इस गर्मी के मौसम में बनाने के लिए परफेक्ट हैं जिसका एक घूंट ही आपको रिफ्रेश कर देगा. यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है. मैंगो लेमननेड को बनाने के लिए कोई लंबी सामग्री लिस्ट की जरूरत नहीं है, मेहमानों को सर्व करने के लिए भी एक मजेदार को ड्रिंक है.
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
मैंगो लेमनेड की सामग्री
- 1 मैंगो
- 3 टेबल स्पून चीनी
- 1 नींबू का रस
- 1 टेबल स्पून पुदीने की पत्तियां
- 4-5 बर्फ के टुकड़े
मैंगो लेमनेड बनाने की विधि
1.
सबसे पहले एक बाउल में कटा हुआ आम लें, इस पर चीनी डालें.
2.
किसी चीज से आम को मैश कर लें और इसमें नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर मिक्स करें.
3.
इसमें पानी डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें.
4.
एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और तैयार लेमनेड को गिलास में डालकर पुदीने की पत्ती से गार्निश करके सर्व करें.