Advertisement

मोजरेला चीज स्टिक रेसिपी (Mozarrela stick Recipe)

कैसे बनाएं मोजरेला चीज स्टिक
Advertisement

मोजरेला चीज स्टिक रेसिपी: अगर आप चीज लवर्स हैं तो आपको यह चीज स्टिक बेहद ही पसंद आएगा. बच्चों को भी यह स्नैक काफी अच्छा लगेगा.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मोजरेला चीज स्टिक की सामग्री

  • 100 gms मोजरेला चीज
  • 1 अंडा
  • 1/2 कप ब्रेड क्रम्बस
  • 1/2 कप कॉर्नफलोर
  • 1/2 टी स्पून कालीमिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

मोजरेला चीज स्टिक बनाने की वि​धि

1.
ब्रेड क्रम्ब्स को एक बाउल में निकाल लीजिए और इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए. अच्छी तरह से मिलाएं.
2.
मोजरेला चीज़ स्ट्रिप्स लें और कॉर्न फ्लोर से कोट करें.
3.
एक बाउल में अंडे को फेंट लें और एक तरफ रख दें.
4.
अब, अंडे में कॉर्न फ्लोर कोटेड चीज़ स्टिक्स डिप और ब्रेडक्रंब के साथ अच्छी तरह से कोट करें.
5.
चीज स्टिक्स को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें.
6.
केचप के साथ गरमागरम परोसें.
Similar Recipes
Language