Story ProgressBack to home

नीम जिंजर टी रेसिपी (Neem And Ginger Tea Recipe)

नीम जिंजर टी
कैसे बनाएं नीम जिंजर टी

नीम जिंजर टी रेसिपी: यह एक पफेक्ट इम्युनिटी बूस्टर है, यह नीम और अदरक की चाय सूदिंग और काफी फायदेमंद है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

नीम जिंजर टी की सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 3-4 नीम के पत्ते
  • 1/2 टी स्पून नींबू का रस
  • 1 टेबल स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
  • स्वादानुसार शहद

नीम जिंजर टी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
नीम के पत्तों और अदरक के साथ पानी को 2 से 3 मिनट तक उबालें.
2.
गैस से उतारकर नींबू का रस और शहद मिलाएं. अच्छी तरह से हिलाएं.
3.
चाय को छान लें और तुरंत पी लें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode