ओरियो मग केक रेसिपी (Oreo mug cake Recipe)
कैसे बनाएं ओरियो मग केक
Advertisement
ओरियो मग केक रेसिपी: केक खाना हम सभी को बेहद पसंद होता है लेकिन कई बार उसे बनाने में काफी समय लग जाता है. मगर आज हम आपकी क्रेविंग को शांत करने के लिए मिनटों में तैयार होने वाला ओरियो मग केक बताने जा रहे हैं.
- कुल समय 06 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 01 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
ओरियो मग केक की सामग्री
- 4-5 ओरियो बिस्कुट
- एक चुटकी बेकिंग सोडा
- 1 टी स्पून चॉकलेट चिप्स
- 1 टेबल स्पून दूध
- 1/2 टी स्पून तेल
ओरियो मग केक बनाने की विधि
1.
एक बड़े मग में 4 से 5 ओरियो बिस्कुट को तोड़कर डाल लें.
2.
दूध, एक छोटा चम्मच तेल और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
3.
इसे फोर्क की मदद से मिलाएं जिससे बैटर में गुठलियां न रहे.
4.
चॉकलेट चिप्स डाले और हल्के हाथ से मिला लें.
5.
अब इस मग को एक मिनट के माइक्रोवेव में रखें आपका ओरियो मग केक तैयार है.
6.
थोड़ा ठंडा होने पर इसका मजा लें.