Advertisement

प्लम एंड डेट मिल्क शरबत रेसिपी (Plum & date sharbat milk Recipe)

जानिए कैसे बनाएं प्लम एंड डेट मिल्क शरबत
Advertisement

प्लम एंड डेट मिल्क शरबत रेसिपी यह एक रमजान स्पेशल ड्रिंक है जिसे आप मिनटों में बनाकर अपने गेस्ट्स को सर्व कर सकते हैं. इसे आप मात्र 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

प्लम एंड डेट मिल्क शरबत की सामग्री

  • 200 ग्राम आलूबुखारा
  • 100 ग्राम खजूर
  • 80 ग्राम चीनी
  • 200 ml (मिली.) पानी
  • 800 ml (मिली.) दूध

प्लम एंड डेट मिल्क शरबत बनाने की वि​धि

1.
एक स्टील का बर्तन लें और सारी सामग्री को उसमें डालकर धीमी आंच 15 मिनट या पूरी तरह नरम होने तक उबालें.
2.
इस मिश्रण को ठंडा होने दें, उसके बाद इसे ब्लेंड करके सिरप तैयार करें.
3.
इसे इस्तेमाल करने से पहले ठंडा करें.
4.
दूध को उबाल लें और ठंडा करें.

दूसरा चरण

1.
एक बाउल में दूध लें.
2.
दूध में शरबत और 10 से 15 बर्फ के टुकड़े डालें.
3.
अच्छी तरह से मिक्स करें, ठंडा परोसें।
Similar Recipes
Language