Advertisement

रसबेरी मोजितो रेसिपी (Raspberry Mojito Recipe)

कैसे बनाएं रसबेरी मोजितो
Advertisement

रसबेरी मोजितो रेसिपी

: इस रसबेरी मोजितो रेसिपी के साथ क्लासिक मोजितो को फ्रूटी ट्विस्ट दें. यह गर्मियों के लिए एक परफेक्ट कॉकटेल है और सुपर भी रिफ्रेशिंग है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

रसबेरी मोजितो की सामग्री

  • 50 ml (मिली.) रसबेरी व्हाइट रम
  • 3 रसबेरी
  • 4 लाइम वेजेस
  • 2 टी स्पून शुगर
  • 12 मिंट लीव्स
  • क्लब सोडा (ऊपर से)

रसबेरी मोजितो बनाने की वि​धि

1.
सभी सामग्री को हाईबॉल गिलास में डालें और मसल लें.
2.
कुटी हुई बर्फ डालें और मिलाएं.
3.
ऊपर से क्लब सोडा डालें और सर्व करने से पहले हल्का सा हिलाएं.
4.
पुदीने की टहनी और रसबेरी से गार्निश करें.
Similar Recipes