Advertisement

राइस कुकर मैक एंड चीज रेसिपी (Rice Cooker Mac and Cheese Recipe)

कैसे बनाएं राइस कुकर मैक एंड चीज
Advertisement

राइस कुकर मैक एंड चीज रेसिपी : क्या आपको भी मैक एंड चीज पसंद है, यहां हम आपके लिए एक क्विक एंड इजी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे राइस कुकर में तैयार किया जा सकता है. बस सामग्री का सही हिसाब रखे और आपका क्रीमी मैक एंड चीज मिनटों में तैयार हो जाएगा.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

राइस कुकर मैक एंड चीज की सामग्री

  • 2 कप मैकरोनी
  • 2 कप चिकन शोरबा
  • 1 कप दूध
  • 1/2 कप चीज
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून काली मिर्च

राइस कुकर मैक एंड चीज बनाने की वि​धि

1.
चावल के कुकर में चिकन शोरबा और दूध डालें. गैस चालू करें.
2.
जैसे ही लिक्विड उबलने लगे, मैकरोनी डालें. इसे 10 मिनट तक पकने दें.
3.
मैकरोनी पक जाने के बाद, चीज, नमक और काली मिर्च डालें. इन्हें अच्छी तरह मिला लें और चीज पिघलने तक पकने दें.
Similar Recipes
Language