सूजी अप्पम रेसिपी (Sooji Appam Recipe)

जानिए कैसे बनाएं सूजी अप्पम
Advertisement

सूजी अप्पम रेसिपी: अगर आप सूजी और साउथ इंडियन फूड की गुडनेस का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह झटपट बनने वाली सूजी अप्पम की रेसिपी बनाएं. यह हेल्दी, स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सूजी अप्पम की सामग्री

  • 1/2 कप सूजी
  • 1/2 कप पोहा
  • 1/2 कप दही
  • बैटर पतला करने के लिये पानी
  • 1/2 टेबल स्पून चीनी
  • 1/2 टेबल स्पून नमक
  • 1/2 टी स्पून फ्रूट सॉल्ट

सूजी अप्पम बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले आपको रवा और पोहा को एक साथ मिलाना है.
2.
फिर इसमें दही, पानी, चीनी और स्वादानुसार नमक मिलाएं.
3.
इन्हें तब तक एक साथ मोड़ें जब तक ये एक साथ न मिल जाएं.
4.
इसके बाद फ्रूट सॉल्ट डालें और अप्पम के घोल को स्मूद होने तक फेंटें.
5.
एक करछी भरें और तवे पर डालें और हल्का ब्राउन होने तक पका लें.
6.
अपनी मनपसंद करी के साथ परोसें और खाएं.
Similar Recipes
Language