Advertisement

स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच रेसिपी (Street style egg masala sandwich Recipe)

कैसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच
Advertisement

स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच रेसिपी: यह स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी है, जिस आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं. ब्रेकफास्ट के अलावा आप इस ईविंग स्नैक के रूप में सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच की सामग्री

  • 5 उबले अंडे छोटे टुकड़े में कटा हुआ, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 प्याज , बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2 हरीमिर्च, बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 2 टेबल स्पून मक्खन
  • 1/2 टी स्पून लालमिर्च
  • 1/4 टी स्पून कालीमिर्च
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 टेबल स्पून हरी चटनी
  • 2 टेबल स्पून लाल चटनी

स्ट्रीट स्टाइल एग मसाला सैंडविच बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें, इसमें जीरा, प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ देर भूनें.
2.
टमाटर डालकर कुछ देर भूनें. इसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, कालीमिर्च और नमक डालकर अच्छे मिलाते हुए भूनें.
3.
उबले कटे हुए अंडे डालकर मिक्स करके गैस बंद कर दें.
4.
ब्रेड स्लाइस लें दोनों स्लाइस पर मक्खन और हरी चटनी फैलाएं. एक लेयर लाल चटनी की लगाए , इस पर अंडे का मिश्रण रखें.
5.
दूसरी ब्रेड पर इस पर रखें,गैस पर पैन गरम करके मक्खन डालें और दोनों तरफ से सैंडविच को क्रिस्पी होने तक सेकें.
6.
सैंडविच को बीच में सें काट लें और मनपसंद चटनी और डिप के साथ सर्व करें.
Similar Recipes
Language