Advertisement

हल्दी मसाला दूध रेसिपी (Turmeric Masala Milk Recipe)

कैसे बनाएं हल्दी मसाला दूध
Advertisement

हल्दी मसाला दूध पकाने की विधि के बारे में : हल्दी वाला दूध ऐसी चीज है, जिससे हमारी माताएं और दादी परिचित हैं, और इसे अक्सर लिक्विड गोल्ड या गोल्डन मिल्क कहा जाता है. हल्दी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. यह प्रतिरक्षा विकसित करने और स्वस्थ रहने के लिए एकदम सही पेय है. यहां है रेसिपी.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

हल्दी मसाला दूध की सामग्री

  • हल्दी
  • दालचीनी पाउडर
  • काली मिर्च
  • दूध

हल्दी मसाला दूध बनाने की वि​धि

1.
दूध को ठीक से उबालें और गैस से उतार कर हल्का गर्म होने दें.
2.
सभी सामग्री इसमें डालें, अच्छी तरह से मिलाएं और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
3.
स्वादानुसार शक्कर / गुड़ / शहद डालें. ल्युक-वार्म सर्व करें.
Similar Recipes
Language