Advertisement

टू मिनट पीनट बटर रेसिपी (Two minute peanut butter Recipe)

जानिए कैसे बनाएं टू मिनट पीनट बटर
Advertisement

टू मिनट पीनट बटर रेसिपी: पुराने समय से ही घर पर निकलें हुए मक्खन को सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन बदलते दौर में पीनट बटर भी काफी लोकप्रिय हो चुका है और क्या आप जानते है पीनट बटर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

टू मिनट पीनट बटर बनाने के लिए सामग्री: पीनट बटर को ब्रेड पर लगाकर खाने में बहुत टेस्टी लगता है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है आप इस बटर को 2 मिनट में तैयार ​कर सकते हैं सिर्फ मूंगफली, चीनी, नमक और तेल के साथ आप पीनट बटर बना सकते हैं।

  • कुल समय 12 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • आसान

टू मिनट पीनट बटर की सामग्री

  • 1 कप मूंगफली, रोस्टेड
  • 3 टेबल स्पून वेजिटेबल आॅयल
  • एक चुटकी नमक
  • 2 टेबल स्पून चीनी

टू मिनट पीनट बटर बनाने की वि​धि

1.
सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में डालकर पीस लें।
2.
ब्रेड पर लगाएं और खाएं।
Similar Recipes
Language