Best Biryani In India: दुनियाभर में मशहूर हैं भारत की ये 5 लजीज बिरयानी
Best Biryani In India: बिरयानी, एक ऐसी सदाबहार क्लासिक डिश है, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है. कमाल की खुशबू और बेमिसाल स्वाद की वजह से यह न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोगों के पसंदीदा व्यंजनों में से एक है. देश के अलग-अलग राज्यों में बिरयानी को अलग-अलग तकनीक से बनाया जाता है, जो एक-दुसरे से बिल्कुल अलग है .आइए नजर डालते हैं भारत की कुछ सबसे लोकप्रिय बिरयानी पर...