खाने की वो 5 चीजें जो कई देशों में बैन, लेकिन भारत में होती है जमकर बिक्री
भोजन हमारे इतिहास, संस्कृति और विरासत के बारे में बहुत कुछ बताता है. भारत में हमें खाने की पदार्थों की इतनी वैराइटी मिलती है जो खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है. आपको आश्चर्य होगा कि ऐसे कई देसी खाने की चीजें हैं जो बाहर बैन हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे लोकप्रिय भारतीय खाद्य पदार्थों की सूची लेकर आए हैं जो कई देशों में बैन हैं.