Advertisement

कॉर्नस्टार्च को इन तरीकों से भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Sep 03, 2024 17:06 IST
सूप को थिक करने के अलावा आप इन चीजो में भी कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5
तस्वीरें
  • एक्सट्रा क्रिस्पीनेस

    चाहे वेज हो या नॉनवेज फूड को फ्राई करना, कॉर्न स्टार्च की कोटिंग बाहरी परत को एक अलग क्रिस्पीनेस देती है.
  • फ्लफी ऑमलेट

    कॉर्नस्टार्च अंडे में मौजूद प्रोटीन के साथ मिलकर उन्हें लंबे समय तक सॉफ्ट बनाए रखता है.
  • परफेक्ट पाई

    अपनी पाई के लिए फिलिंग बनाते समय, कॉर्नस्टार्च यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि वे बहुत ज़्यादा पतली या गीली न हो.
  • वेलवेटिंग

    वेलवेटिंग तकनीक में चिकन को पकाते समय उसे सॉफ्ट और कोमल बनाए रखने के लिए कॉर्नस्टार्च का यूज किया जाता है.
  • अंडा

    बेकिंग में आप चीजों को सॉफ्ट बनाने के लिए अंडे की जगह कॉर्नस्टार्च को यूज किया जा सकता है.
Advertisement
Language
Dark / Light mode