Advertisement

दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

Oct 28, 2016 11:43 IST
भागदौड़ की वजह से अगर आपको कोई स्‍पेशल डिश बनाने का मौका ना मिला हो और इस बार दिवाली पर घर आए मेहमानों को कुछ 'हटके' सर्व करना चाहते हैं तो पेश हैं ऐसे स्नैक्स जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम वक्त में तैयार कर सकते हैं.
6
तस्वीरें
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    कॉर्न भेल : भेल हमारे देश का एक पसंदीदा रिफ्रेशमेंट है. लेकिन इस बार इसे थोड़ा ट्विस्ट देते हुए ऊबले मकई के दानों, आलू के टुकड़ों और सेव के साथ मिक्स करतके बनाएं. धनिए की चटनी के साथ सर्व करें.
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    ब्रेड दही वड़ा : ब्रेड में पनीर की स्टफिंग डालें और उसे फ्राई करें. दही, सेव और इमली की चटनी के साथ सर्व करें.
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    हरा मसाला कबाब : दिवाली पर घर आया कोई भी मेहमान आपके घर से भूखा नहीं जाएगा. भला पालक, मटर, धनिया और आलू से बने इस चटपटे और हेल्दी स्नैक्स को कोई न कैसे कह सकता है.
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    बेबी कॉर्न पकौड़े : किसी भी पार्टी के लिए पकौड़े हमेशा ही स्‍पेशल होते हैं और अगर वो कुछ अलग हो तो सभी को पसंद आते हैं.
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    बैंग बैंग बटाटा : छोटे छोटे आलू को उबालकर सूजी, मिर्च, नमक, चीनी और हल्दी के मिश्रण में लपेटकर देसी घी में तल लें और सॉस के साथ सर्व करें.
  • दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्‍नैक्‍स

    अनियन रिंग्स : प्याज को रिंग्स के आकार में काट लें. फिर दूध, अंडा, आटा, तेल और नमक के घोल में डिप कर फ्राई करें. नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode