भागदौड़ की वजह से अगर आपको कोई स्पेशल डिश बनाने का मौका ना मिला हो और इस बार दिवाली पर घर आए मेहमानों को कुछ 'हटके' सर्व करना चाहते हैं तो पेश हैं ऐसे स्नैक्स जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम वक्त में तैयार कर सकते हैं.
6
तस्वीरें
दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्नैक्स
कॉर्न भेल : भेल हमारे देश का एक पसंदीदा रिफ्रेशमेंट है. लेकिन इस बार इसे थोड़ा ट्विस्ट देते हुए ऊबले मकई के दानों, आलू के टुकड़ों और सेव के साथ मिक्स करतके बनाएं. धनिए की चटनी के साथ सर्व करें.
दिवाली पार्टी के लिए 30 मिनट से कम समय में बना सकते हैं ये स्नैक्स
हरा मसाला कबाब : दिवाली पर घर आया कोई भी मेहमान आपके घर से भूखा नहीं जाएगा. भला पालक, मटर, धनिया और आलू से बने इस चटपटे और हेल्दी स्नैक्स को कोई न कैसे कह सकता है.