Advertisement
Food Awards

घर में बनाना है मार्केट स्टाइल सॉफ्ट इडली, तो इन बातों का रखें ख्याल

Jan 30, 2025 16:26 IST
इडली खाने में लाइट और नाश्ते से लेकर खाने तक में शामिल करने वाला एक ऐसा व्यंजन है जो अमूमन लोगों को पसंद आता ही है. खाने में नर्म, लाइट और मुंह में घुल जाने वाली इडली हमारे दिलों में एक अलग ही जगह रखती है. साउथ इंडियन फूड्स में से ये एक कंफर्ट फूड है. अक्सर इसे लोग अपनी पंसद के हिसाब से गरम सांभर और नारियल की चटनी के साथ खाते हैं. लेकिन कई बार जब इसे घर पर बनाते हैं तो इसमें वो सॉफ्टनेस नहीं आ पाती है जो बाजार वाली इडली में होती है. अगर आप के साथ ही यही समस्या होती है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जो आपको इडली को बिल्कुल नर्म और मुलायम बनाने में मदद करेंगे.
5
तस्वीरें
  • सोकिंग

    इडली बनाने का पहला स्टेप होता है दाल और चावल को भिगोना. कुछ लोग इन्हें एक साथ भिगोना पसंद करते हैं, लेकिन सबसे अच्छे रिजल्ट इन्हें अलग-अलग भिगोने से आते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि चावल और दाल को भीगने में अलग-अलग पानी के लेवल की आवश्यकता होती है.
  • सही चावल

    बिल्कुल सॉफ्ट और मुंह में पिघलने वाली इडली के लिए, इडली चावल या उबले चावल का इस्तेमाल करना जरूरी है. बताा दें कि इडली बनाने के लिए स्पेशल चावल और उबले हुए चावल, पहले से पैक करके मार्केट में मिल जाते हैं.
  • सही दाल

    इडली बनाने में मसूर की दाल और उड़द की दाल का विशेष महत्व है. जबकि साबुत उड़द दाल एक ऑप्शन है, धुली उड़द दाल को प्राथमिकता दी जाती है. 2 भाग चावल और 1 भाग दाल का क्लासिक रेशियो एक परफेक्ट इडली बैटर बनाता है.
  • मेथी के बीज

    इडली बैटर को परफेक्ट बनाने की ये एक सीक्रेट ट्रिक है. हालांकि इसका स्वाद हर किसी को शायद ना पसंद आए. लेकिन बैटर में एक छोटा सा हिस्सा मिलाने से आपकी इडली की सॉफ्टनेस और फ्लफीनेस और स्वाद अलग ही होगा.
  • ग्राइंडिंग गेम

    इन सभी के बाद आता है इन सभी चीजों को सही तरीके से पीसना. आज के समय में लोग मिक्सर में इसे पीसते हैं ये समय और मेहनत दोनों से बचाव करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पत्थर में पीसने से बैटर हवादार और लाइट बनता है. हालांकि इसे ढूंढने में थोड़ा प्रयास करना पड़ सकता है.
Advertisement
Language
Dark / Light mode