Advertisement

हर बार मुलायम रोटियां बनाने के लिए नोट कर लें ये 5 टिप्स

Jun 27, 2024 12:25 IST
भारतीय घरों में हम सबसे पहले रोटी बनाना सीखते हैं. नरम और मुलायम रोटियों को दाल, करी और ग्रेवी के साथ खाया जा सकता है. लेकिन रोटियों को हमेशा नरम और एकदम सही बनाना किसी कला से कम नही है. कई लोगों को रोटियां सूख कर टाइट हो जाती हैं. अगर आप भी मुलायम रोटियां बनाना चाहते हैं तो ये 5 टिप्स नोट कर लें.
5
तस्वीरें
  • गरम पानी का इस्तेमाल करें

    गरम पानी से आटा गूँथें. इससे आटा नरम और लचीला बनेगा जिससे रोटियाँ मुलायम बनेंगी. ध्यान रखें कि आटा तब तक गूँथते रहें जब तक कि वह चिकना न हो जाए.
  • रेस्ट दें

    आटे को गूंथने के बाद उसे कम से कम 20 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए रख दें. इससे ग्लूटेन को आराम मिलेगा और आटा बेलना आसान हो जाएगा.
  • समान बेलें

    छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलन की सहायता से उन्हें पतली डिस्क में चपटा करें. हल्का दबाव डालें और सही तरीके से रोटी बेलें.
  • तेज़ आंच पर पकाएं

    तवे को तेज़ आंच पर गर्म करें. इससे रोटियाँ जल्दी फूल जाती हैं और नरम रहती हैं. जलने से बचाने के लिए उन्हें पलटते रहें.
  • रोटियों को कैसे स्टोर करें

    पक जाने के बाद, रोटियों को एक कंटेनर में रखें, जिस पर सूती कपड़ा या कागज़ का तौलिया लगा हो. इससे भाप अंदर ही रहेगी और रोटियाँ नरम रहेंगी.
Advertisement
Language
Dark / Light mode