Advertisement

नॉन-स्टिक बर्तनों को स्क्रेच से बचाने के लिए करें ये काम

May 28, 2024 10:54 IST
अगर आपके घर पर भी नॉन स्टिक बर्तन हैं और आप उनको स्क्रेच फ्री रखना चाहते हैं तो आपको उनको सही से रखना पड़ता है. उनकी सही से केयर न करने पर वो बेकार नजर आते हैं. अगर आप भी हमेशा अपने बर्तनों को नया-चमचमाता हुआ रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें.
5
तस्वीरें
  • फ्लेम को धीमा रखें

    कोटिंग को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए नॉन-स्टिक पैन में खाना पकाते समय मीडियम या स्लो फ्लेम का उपयोग करें.
  • सॉफ्ट स्पांज

    नॉन-स्टिक बर्तनों को साफ करने के लिए तार या हार्ड स्क्रबर का यूज करने से बचें. डिश स्पंज का नरम हिस्सा चुनें और उन्हें साफ करते समय सावधानी बरतें.
  • पेपर बैरियर

    उन्हें रखते समय खरोंच से बचने के लिए उन्हें टिशू पेपर या किचन पेपर से कवर कर के रखने की कोशिश करें.
  • सिलिकॉन/लकड़ी के चम्मच

    खरोंच को कम करने के लिए नॉन-स्टिक बर्तनों में खाना पकाते समय सिलिकॉन और लकड़ी के खाना पकाने के चम्मच/स्टिरर का उपयोग करें.
  • आराम से धुलें

    गर्म नॉन-स्टिक पैन को पानी में डालने से बचें क्योंकि इससे नुकसान बढ़ जाता है. उन्हें धोने से पहले रूम टेंपरेचर पर लौटने दें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode