Advertisement

आलू खाने के हैं शौकीन तो घर पर 30 मिनट में बनाएं ये टेस्टी स्नैक

Jan 16, 2025 15:02 IST
क्या आपको आलू पसंद है? अगर हां तो आपको आलू से बनी डिशेज भी जरूर पसंद होगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे जो आलू से बनाकर तैयार होते हैं और इसे महज 30 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है.
5
तस्वीरें
  • आलू टिक्की

    देसी आलू के साथ तैयार ये आलू टिक्की मुंह में पानी ला देने वाली होती है. आलू टिक्की के ऊपर खट्टी-मीठी चटनी और दही के ऊपर सेव और अनार डालकर इसे चाट बनाकर भी खा सकते हैं.
  • पोटैटो चीज़ शॉट्स

    बच्चों और बड़ों का पसंदीदा नाश्ता, पोटैटो चीज़ शॉट्स एक पार्टी ऐपेटाइज़र के साथ ही स्नैकिंग के लिए भी परफेक्ट हैं.
  • आलू के चिप्स

    वैसे तो आपको मार्केट में वेफर्स मिल जाते हैं. लेकिन आप इनको घर पर बनाकर भी खा सकते हैं. आलू के चिप्स खाने में टेस्टी और एक अलग ही सुकून देते हैं.
  • फ्रेंच फ्राइज़

    आप इस क्लासिक आलू स्नैक को कभी ना नहीं कह सकते हैं. खाने में टेस्टी और सिंपल से ये स्नैक मंचिंग के लिए भी परफेक्ट होते हैं. आप इन्हें केचप के साथ भी खा सकते हैं या फिर इसके ऊपर चीज, पेरी-पेरी मसाला डालकर भी इसके मजे ले सकते हैं.
  • पोटैटो स्माइली

    वैसे तो आप मार्केट में मिलने वाले रेडी टू ईट फूड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन घर पर भी आप इसको बनाकर खा सकते हैं. आप इसे अपनी पसंदीदा डिप और चटनी के साथ खा सकते हैं.
Advertisement
Language
Dark / Light mode