3 इंग्रीडियेंट बनाना चॉकलेट केक रेसिपी (3-Ingredient Banana Chocolate Cake Recipe)

जानिए कैसे बनाएं 3 इंग्रीडियेंट बनाना चॉकलेट केक
Advertisement

3 इंग्रीडियेंट बनाना चॉकलेट केक : इस स्वादिष्ट केक को रोजमर्रा की सामग्री के साथ बनाया जा सकता है यह बनाने में बेहद ही आसान है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

3 इंग्रीडियेंट बनाना चॉकलेट केक की सामग्री

  • 4 केले
  • 1/2 कप कोको पाउडर
  • 1/2 कप पीनट बटर

3 इंग्रीडियेंट बनाना चॉकलेट केक बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें केला, पीनट बटर और कोको पाउडर डालें. इसे अच्छी तरह मिला लें.
2.
फिर एक बेकिंग मोल्ड लें, उसमें तेल लगाएं और तैयार बैटर डालें.
3.
इसे ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर रखें और अंदर से पकने तक बेक करें. एक बार जब यह हो जाए, तो इसे कमरे के तापमान तक आने दें.
4.
अब, एक अलग बाउल में चॉकलेट पिघलाएं और फिर इसे केक के ऊपर डालें और ठंडा करें.
Similar Recipes
Language