Story ProgressBack to home
3-इंग्रीडियंट दाल सूप रेसिपी (3-Ingredient Dal Soup Recipe)
- NDTV Food

कैसे बनाएं 3-इंग्रीडियंट दाल सूप
3-इंग्रीडियंट दाल सूप रेसिपी: इस हेल्दी मील को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन बेसिक सामग्री और 10 मिनट चाहिए. आपको बस इतना करना है कि दाल को अच्छी तरह से धो लें, नमक के साथ प्रेशर कुक करें और ऊपर से मक्खन डालकर परोसें.
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान

3-इंग्रीडियंट दाल सूप की सामग्री
- 1/2 कप मसूर दाल
- 1 टी स्पून सेंधा नमक
- 1 टी स्पून मक्खन
3-इंग्रीडियंट दाल सूप बनाने की विधि
HideShow Media1.
दाल को धोकर प्रेशर कुकर में डालें.
2.
नमक और एक कप पानी डालकर ढक्कन बंद कर दें. दो सीटी दें.
3.
इसे सर्विंग बाउल में डालें और मक्खन डालकर गर्मागर्म सर्व करें.