Advertisement

5 मिनट मैंगो सब्जी रेसिपी (5-Minute Mango Sabzi Recipe)

कैसे बनाएं 5 मिनट मैंगो सब्जी
Advertisement

5 मिनट मैंगो सब्जी रेसिपी

  • कुल समय 05 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 03 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

5 मिनट मैंगो सब्जी की सामग्री

  • 1 पका हुआ आम
  • 1/2 टी स्पून हींग
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • 1/2 टी स्पून कलौंजी
  • 1/2 टी स्पून मेथी दाना
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

5 मिनट मैंगो सब्जी बनाने की वि​धि

1.
एक पका हुआ आम लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
2.
अब एक पैन में तेल, कलौंजी, मेथी दाना, जीरा डालें. इस फूटने दो.
3.
अब कढ़ाई में आम के टुकड़े डालें.
4.
इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और थोड़ा सा चाट मसाला डालें.
5.
इसे मिक्स करें और एक मिनट के लिए ढककर रख दें. परोसने से पहले, थोड़ी सी चीनी डालें और मजा लें!
Similar Recipes