Story ProgressBack to home
आम पन्ना विद वोडका रेसिपी (Aam panna with vodka Recipe)
जानिए कैसे बनाएं आम पन्ना विद वोडका
गर्मियों में अक्सर लोग आम पन्ना पीते हैं लेकिन नैचुरल आम पन्ना में आप वोडका मिलाकर पार्टी के लिए बेहतरीन ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है और आप इसे जब चाहे बनाकर पी सकते हैं।
- कुल समय 35 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
आम पन्ना विद वोडका की सामग्री
- 60 ml (मिली.) वोडका
- 1 हरा आम
- 200 ml (मिली.) पानी
- 1 टी स्पून भुना जीरा
- 1 टी स्पून नमक
- 3 टी स्पून चीनी
आम पन्ना विद वोडका बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक पैन में हरा आम रखें, फिर उसमें पानी डालकर उबाल लें , अब इसमें से पानी निकालकर आम को छील लें।
2.
बीज निकालें और चम्मच की मदद से आम का गूदा बना लें , इस गूंदे को एक गहरी कटोरी में रखें।
3.
ऊपर से पानी,नमक, चीनी और जीरा डालें , तेज़ी से मिक्स करें, इसे ग्लास में डालकर ऊपर से वोडका डालें। बर्फ डालकर सर्व करें।