Story ProgressBack to home

क्लासिक ड्राई मार्टीनी रेसिपी (Classic dry martini Recipe)

क्लासिक ड्राई मार्टीनी
जानिए कैसे बनाएं क्लासिक ड्राई मार्टीनी

क्लासिक ड्राई मार्टीनी रेसिपी: स्कॉच और वोडका को मिलाकर बनाएं क्लासिक ड्राई मार्टीनी। पार्टी में सर्व करने के लिए यह सबसे बेहतरीन ड्रिंक है। इसे बनाना काफी आसान है, सिर्फ 15 मिनट में आप इस बेहतरीन ड्रिंक को तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

क्लासिक ड्राई मार्टीनी की सामग्री

  • 60 मि. ली. (एकदम ठंडी) पॉलिश राई वोडका
  • थोड़ी सी स्कॉच
  • तीन (सूखे हुए, वह भी कॉकटेल स्टिक पर लगे हुए) ड्राई वरमाउथ भीगे ऑलिव
  • मार्टिनी ग्लास

क्लासिक ड्राई मार्टीनी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
मार्टीनी ग्लास में बर्फ डालकर ठंडा होने के लिए रख दें , इसके बाद शेकर में बर्फ डालें , साथ ही इसमें ठंडी वोडका मिलाएं।
2.
इसके अलावा हिलाने वाली स्टिक को स्कॉच में डुबाएं और निकालकर बनाई गई वोडका में डाल दें।
3.
स्टिक से अच्छी तरह वोडका को मिला लेने के बाद मिक्सचर को छानकर ग्लास में डालें , साथ ही इसमें ऑलिव स्टिक डालें, सर्व करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode