अरबी टमाटर वाली रेसिपी (Arbi tamatar wali Recipe)

जानिए कैसे बनाएं अरबी टमाटर वाली
Advertisement

अरबी टमाटर वाली रेसिपी: अरबी एक बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है​ जिसे सूखी या ग्रेवी में भी बनाया जा सकता है। इस रेसिपी में हमने अरबी को टमाटर की ग्रेवी के साथ बनाया है जो खाने में बेहद ही स्वाद लगती है।

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

अरबी टमाटर वाली की सामग्री

  • 2 टेबल स्पून रिफाइंड तेल
  • 4 टेबल स्पून साबुत लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टेबल स्पून जीरा
  • 1 टेबल स्पून सरसों के दाने
  • 1 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 3 साबुत हरी मिर्च
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • नमक
  • 2 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • चीनी
  • 200 ग्राम अरबी
  • नींबू
  • हरा धनिया

अरबी टमाटर वाली बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में रिफाइंड तेल डालें, इसमें साबुत हरी मिर्च? जीरा, सरसों के दाने और कटा हुआ प्याज डालें।
2.
इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, साबुत लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
3.
एक एक करके कटा हुआ टमाटर, थोड़ी चीनी, अरबी, हरा धनिया और नींबू डालें।
4.
इसमें पानी डालें और अरबी को मसालें के साथ अच्छे से मिलाएं।
5.
इसे ढक दें और अरबी को कुछ देर पकने दें।
6.
गर्मागर्म अरबी सर्व करें।
Similar Recipes
Language