Story ProgressBack to home
बादाम कोकोनट बर्फी रेसिपी (Badam Coconut Burfi Recipe)
- Rajesh

कैसे बनाएं बादाम कोकोनट बर्फी
बादाम कोकोनट बर्फी रेसिपी: बादाम और सूखे नारियल से बनने वाली यह बर्फी मिनटों में तैयार हो जाती है और इसकी हर बाइट में आपको बेहतरीन स्वाद मिलेगा.
- कुल समय 25 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

बादाम कोकोनट बर्फी की सामग्री
- 130 ग्राम बादाम मिक्स
- 100 ग्राम खोया
- 15 ग्राम घी
- 50 ml (मिली.) दूध
- 200 ग्राम सूखा नारियल
बादाम कोकोनट बर्फी बनाने की विधि
HideShow Media1.
सबसे पहले दूध उबालें और उसमें खोया डालें. बादाम मिक्स डालें. अच्छी तरह मिलाएं.
2.
घी डालें और घी उपर आने तक पकाएं. सूखा नारियल डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
3.
घी लगी हुई ट्रे में डालें और समान रूप से फैलाएं. इसे ठंडा करके मनचाहे टुकड़ों में काट लें.