बेक्ड कैरेट फ्राइज रेसिपी: यह एक बहुत ही मजेदार स्नैक रेसिपी है जिसमें गाजर को लम्बाई में काटकर जैतून का तेल छिड़ककर बेक किया जाता है.
बेक्ड कैरेट फ्राइज की सामग्री
5-6 गाजर ;लंबी स्ट्रिप्स में कटी हुई
एक चुटकी चीनी
स्वादानुसार नमक
1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
बेक्ड कैरेट फ्राइज बनाने की विधि
1.एक बाउल में गाजर लें, जैतून का तेल, धनिया पाउडर और एक चुटकी चीनी डाले,
2.इसे अच्छे से एक एल्यूमीनियम फाॅइल को बेकिंग ट्रे में लगाए और इसे चिकना करें. ट्रे पर गाजर को लाइन से लगाएं और ओवन में 20 मिनट के लिए 100 डिग्री पर बेक करें.