Story ProgressBack to home
बकलावा रेसिपी (Baklawa Recipe)
- Amit Singh
- Recipe in English
- Review

जानिए कैसे बनाएं बकलावा
बकलावा रेसिपी: यह एक मिडल इस्टर्न स्वीट मीट रेसिपी है जिसे आप बेहद ही आराम से अपने घर पर सिर्फ कुछ देर में तैयार कर सकते हैं.
- कुल समय2 घंटे 15 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय2 घंटे
- आसान

बकलावा की सामग्री
- 80 pcs फीलो शीट
- 600 ग्राम पिस्ता
- 1 kg मक्खन
- 1 kg चीनी
- 400 ml (मिली.) पानी
बकलावा बनाने की विधि
HideShow Media1.
बेकिंग ट्रे में फिलो शीट लगाएं.
2.
शीट को बटर लगाकर चिकना करें और इस पर पिस्ते लगाएं. इस प्रक्रिया को कम से कम तीन बार दोहराएं.
3.
बकलावा को अपनी मनपसंद आकार में काटे और इसे प्रीहिटेट ओवन में 130 डिग्री पर 2 घंटे के लिए बेक करें.
4.
एक बार यह बेक हो जाए तो इस पर शुगर सिरप फैलाकर और पिस्ते से गार्निश करके सर्व करें.