बार्बीक्यू चिकन विंग्स रेसिपी (Bbq chicken wings Recipe)
कैसे बनाएं बार्बीक्यू चिकन विंग्स
Advertisement
बार्बीक्यू चिकन विंग्स रेसिपी: चिकन लवर्स को यह रेसिपी बेहद ही पसंद आएगी. बार्बीक्यू चिकन विंग्स पार्टी में सर्व करने के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा.
- कुल समय 45 मिनट
- तैयारी का समय 30 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
बार्बीक्यू चिकन विंग्स की सामग्री
- 3 चिकन विंग्स
- 2 टेबल स्पून बार्बीक्यू सॉस
- 1 टी स्पून लहसुन , बारीक कटा हुआ
- 1/2 टी स्पून सिरका
- स्वादानुसार नमक
- 1/2 टी स्पून सफेद मिर्च
बार्बीक्यू चिकन विंग्स बनाने की विधि
1.
चिकन विंग्स को एक बाउल में लें इस पर सफेद मिर्च, लहसुन, सिरका, नमक और बार्बीक्यू सॉस डालें.
2.
हाथ की मदद से सभी विंग्स पर इन चीजों को अच्छे कोट करके 30 मिनट के लिए एक तरफ रख दें.
3.
एक नॉनस्टिक पैन पर हल्का सा तेल डालकर फैला लें और चिकन विंग्स को रखें और पूरी तरह पकने तक पकाएं.
4.
गरमागरम सर्व करके इसे एंजॉय करें.