Story ProgressBack to home

बीटरूट चीला रेसिपी (Beetroot Chilla Recipe)

बीटरूट चीला
जानिए कैसे बनाएं बीटरूट चीला

बीटरूट चीला रेसिपी: अगर आप कुछ अलग और विंटर स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं चुकंदर के चीले की रेसिपी! क्योंकि यह चुकंदर से बना है, यह पोषक तत्वों से भरा हुआ है जो आपके स्वास्थ्य को विभिन्न तरीकों से मदद करता है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बीटरूट चीला की सामग्री

  • 1 चुकंदर
  • 1/2 कप बेसन
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

बीटरूट चीला बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक चुकंदर लें, उसे काट लें और उसकी प्यूरी बना लें.
2.
अब एक बाउल में बेसन, चुकंदर की प्यूरी, नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर डालें और मिलाएं.
3.
पकाने से पहले थोड़ा सा फ्रूट सॉल्ट डालें ताकि पकाते समय घोल फूल जाए.
4.
हो जाने के बाद तवे पर एक कलछी फैला कर पका लें.
5.
जब यह कुरकुरी हो जाए तो इसे बाहर निकालें और मजा लें!
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode