ब्लूबेरी कोकोनट स्मूदी रेसिपी (Blueberry Coconut Smoothie Recipe)

कैसे बनाएं ब्लूबेरी कोकोनट स्मूदी
Advertisement

ब्लूबेरी कोकोनट स्मूदी रेसिपी : एक स्मूदी रेसिपी जो न सिर्फ स्वादिष्ट लगती है बल्कि बेहद सेहतमंद भी है. पूरी तरह से गिल्ट फ्री इस ब्लूबेरी नारियल स्मूदी का मजा लें! इसमें जीरो शुगर होता है और यह एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर का काम करता है. आप अपने दिन की शुरुआत या शाम के समय भी इस हेल्दी स्मूदी का सेवन कर सकते हैं.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

ब्लूबेरी कोकोनट स्मूदी की सामग्री

  • मुट्ठी भर ब्लूबेरी
  • फिरोजन केला
  • 1/2 कप दही
  • कटे हुए अखरोट
  • हल्के नारियल का दूध
  • कच्चा शहद

ब्लूबेरी कोकोनट स्मूदी बनाने की वि​धि

1.
सभी सामग्री को एक साथ इकट्ठा कर लें.
2.
इसे एक साथ ब्लेंड करें.
3.
ताजे नारियल के फलेक्स से गार्निश करें.
Similar Recipes
Language