ब्रेड मलाई रोल रेसिपी (Bread Malai Roll Recipe)

कैसे बनाएं ब्रेड मलाई रोल
Advertisement

ब्रेड मलाई रोल रेसिपी: यह दूध से भरपूर स्वादिष्ट मिठाई आप सभी को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं हो सकती. बनाने में भी यह काफी आसान है.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ब्रेड मलाई रोल की सामग्री

  • 2 स्लाइस मिल्क ब्रेड
  • 30 ग्राम क्रीम
  • 50 ग्राम मीठा कोवा
  • 150 ग्राम चीनी
  • 1 लीटर दूध

ब्रेड मलाई रोल बनाने की वि​धि

1.
एक पैन लें और उसमें दूध, चीनी और मीठा कोवा और 15 ग्राम मलाई डालें.
2.
ब्रेड स्लाइस लें, अंदर की तरफ क्रीम लगाएं और स्लाइस को रोल करें.
3.
रोल को सर्विंग प्लेट में रखें और दूध, चीनी और कोवा की तैयारी डालें.
4.
ड्राई फ्रूट्स से सजाकर ठंडा परोसें.
Similar Recipes
Language