Advertisement

ब्रेडलेस कुकुंबर सैंडविच रेसिपी (Breadless Cucumber Sandwich Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ब्रेडलेस कुकुंबर सैंडविच
Advertisement

ब्रेडलेस कुकुंबर सैंडविच रेसिपी:झटपट, आसान और सेहतमंद, इस सैंडविच रेसिपी को बनाने के लिए ब्रेड की जरूरत नहीं है. कुछ सब्जियों को मिलाकर इस लो कार्ब सैंडविच को तैयार करें.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ब्रेडलेस कुकुंबर सैंडविच की सामग्री

  • 2 बड़ा खीरा
  • 4 टी स्पून मेयोनीज़
  • 2 टमाटर , मीडियम
  • 4 पत्ते लेट्यूस
  • 4 स्लाइस चिकन सलामी
  • 4 चीज स्लाइस

ब्रेडलेस कुकुंबर सैंडविच बनाने की वि​धि

1.
हर खीरे के दोनों सिरों को काट लें. बीज निकालने के लिए चम्मच का उनयोग करें. फिर, उन्हें आधा लंबाई में आधा काट लें.
2.
हर खीरे के कैविटी के अंदर एक चम्मच मेयोनीज फैलाएं.
3.
खीरे के ऊपर एक तरफ लेट्यूस, टमाटर के स्लाइस, आधा में मुड़ा हुआ चीज स्लाइस और 2 चिकन सलामी स्लाइस रखें.
4.
चिकन सलामी का एक तीसरा टुकड़ा रोल करें और दूसरी खाली खीरे की बोट में रखें, ताकि वह उसमें फिट हो जाए. पहले हाफ के ऊपर दूसरा हाफ रखकर बंद करें.
5.
बचे हुए खीरे के साथ दोहराएं, कुल मिलाकर 2 खीरे के सैंडविच बना लें.
Similar Recipes
Language