Story ProgressBack to home
कैपचिनो रेसिपी (Cappuccino Recipe)
- Shailley
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं कैपचिनो
कैपचिनो रेसिपी : कॉफी के लिए अब आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है? सर्दियों की सुबह में अगर आपको नाशते की टेबल पर एक कप गर्मागर्म कॉफी मिल जाए तो सुबह की शुरूआत काफी बढ़िया हो जाती है।
- कुल समय 15 मिनट 02 seconds
- तैयारी का समय 02 seconds
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
कैपचिनो की सामग्री
- 2 कप दूध
- 1 दालचीनी स्टिक
- 2 कप स्ट्रांग कॉफी
- स्वादानुसार चीनी
- दालचीनी (पीसी हुई)
कैपचिनो बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक पैन में दूध को गर्म करें और इसमें दालचीनी स्टिक डालें और दूध में उबाल आने दें।
2.
आंच को कम कर दें और इसे धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए उबालें।
3.
गर्म दूध में से दालचीनी स्टिक निकाल लें।
4.
आधा कप कॉफी एक कप में डालें और स्वादानुसार चीनी डालें।
5.
अब उपर से इसमें गरम दूध डालें।
6.
इस पर अब पीसा हुआ दालचीनी पाउडर डालें और इसे गर्म सर्व करें।