Story ProgressBack to home
कैरेट लड्डू रेसिपी (Carrot ladoo Recipe)
- Neeraja Jacob
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं कैरेट लड्डू
कैरेट लड्डू रेसिपी: हम सभी को छोटे-छोटे लड्डू खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं। लड्डू एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे खास मौकों और त्योहार पर बनाया जाता है. यहां हम एक और स्वादिष्ट लड्डू की रेसिपी शेयर करने जा रहे है जिसे गाजर, नारियल और किशमिश के साथ मिलाकर बनाया जाता है, यह एक झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है।
- कुल समय1 घंटा 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय1 घंटा 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- मीडियम
कैरेट लड्डू की सामग्री
- 5 गाजर
- 1 टेबल स्पून घी
- 1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर
- 1/4 कप नारियल
- मुट्ठी भर किशमिश
- जरूरत के मुताबिक चीनी
कैरेट लड्डू बनाने की विधि
HideShow Media1.
कददूकस की हुई गाजर को कुछ देर भूनें।
2.
इसमें कददूकस किया हुआ नारियल और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं।
3.
स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें इलाइची पाउडर डालें।
4.
एक बार जब सारी चीजें आपस में अच्छे से मिल जाए और पानी सूख जाए तो इसे एक तरफ रख दें।
5.
अब इस मिश्रण से लड्डू तैयार करें और हर लड्डू में किशमिश लगाएं।