कासा जिंजर मिंट पालोमा रेसिपी (Casa Ginger Mint Paloma Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कासा जिंजर मिंट पालोमा
Advertisement

कासा जिंजर मिंट पालोमा रेसिपी: आपका मन कभी रिफ्रेशिंग पीने का हो तो आप मिंट वाले ड्रिंक को पसंद कर सकते हैं. यह एक टकिला बेस्ड कॉकटेल में आपको अदरक की गुडनेस मिलेगी.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कासा जिंजर मिंट पालोमा की सामग्री

  • 45 ml (मिली.) रिपोसैडो टकीला
  • 80 ml (मिली.) अंगूर का रस
  • 60 ml (मिली.) सोडा
  • पानी
  • मुट्ठी भर ताज़े पुदीने के पत्ते
  • 30 ml (मिली.) नींबू का रस
  • 1 टेबल स्पून अदरक का सिरप
  • 1 ग्रेपफ्रूट (गार्निश करने के लिए)
  • ताजा पुदीने की पत्तियों को गार्निश करने के लिए 6-8

कासा जिंजर मिंट पालोमा बनाने की वि​धि

1.
पुदीने के पत्तों को अदरक के सिरप के साथ शेकर में डालें और मिलाए.
2.
इसमें मुट्ठीभर क्रश बर्फ डालें, टकिला और ग्रेपफ्रूट जूस डालकर शेक करें.
3.
इस ड्रिंक को गिलास में डालें और इसी के साथ सोडा और ग्रेपफ्रूट का पानी भी.
4.
नींबू, ग्रेपफ्रूट और पुदीने की टहनी से गार्निश करें.
Similar Recipes
Language