चीजी एग टोस्ट रेसिपी (Cheesy egg toast Recipe)
कैसे बनाएं चीजी एग टोस्ट
Advertisement
चीजी एग टोस्ट रेसिपी: यह चीजी एग टोस्ट रेसिपी क्विक एंड इजी रेसिपी है और ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन विकल्प है जिन लोगों को चीज पसंद है उन्हें यह रेसिपी काफी पसंद आएगी.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
चीजी एग टोस्ट की सामग्री
- 2 ब्रेड स्लाइस
- 1 अंडा
- 1/2 कप चीज , कद्दूकस
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 2 टेबल स्पून प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 टेबल स्पून टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 टेबल स्पून शिमला मिर्च
- 1/2 टी स्पून ओरिगैनो
- 1/2 टी स्पून चिली फलेक्स
- स्वादानुसार नमक
चीजी एग टोस्ट बनाने की विधि
1.
सबसे पहले एक बाउल में अंडा तोड़ लें. इसमें कटी हुई प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डालें.
2.
चिली फलेक्स, ओरिगैनो और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाते हुए फेंट लें.
3.
अब एक पैन में मक्खन डालकर फैला लें और इस पर फेंटा हुआ अंडा डालें.
4.
हल्का अंडा सिकने लगे तो इस पर दोनों ब्रेड स्लाइस लगाएं और इसे अच्छी तरह सेक लें.
5.
इसे पलट लें और इस पर कददूकस की गई चीज डालकर दूसरी तरफ से फोल्ड कर लें.
6.
प्लेट में निकाल कर काट लें और सर्व करें.