लेफ्टओवर वेजी टोस्ट रेसिपी: Leftover Veggie Toast Recipe in Hindi | Leftover Veggie Toast Banane Ki Vidhi
Advertisement
Story ProgressBack to home

लेफ्टओवर वेजी टोस्ट रेसिपी (Leftover Veggie Toast Recipe)

लेफ्टओवर वेजी टोस्ट
लेफ्टओवर वेजी टोस्ट

लेफ्टओवर वेजी टोस्ट: ब्रेड के किनारों से डिश का मेन सेंटर तैयार करें. इस बनाने में ज्यादा झंझट नहीं सिर्फ 15 मिनट के मल्टीग्रेन साइड स्क्यूअर्स रेसिपी का लगाएं और एक क्विक एंड इजी रेसिपी का मजा लें.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

लेफ्टओवर वेजी टोस्ट की सामग्री

  • 1 मल्टीग्रेन लोफ
  • 1 छोटी कटोरी मसाला कोटेड पनीर क्यूब्स
  • 1 छोटी कटोरी प्याज, बारीक कटा हुआ
  • मक्खन, पिघला हुआ
  • 1 छोटी कटोरी चीज , गुच्छा
  • 1 टेबल स्पून घी

लेफ्टओवर वेजी टोस्ट बनाने की वि​धि

1.
ब्रेड के किनारे लें, उन्हें कटार में लगाएं, उसके बाद पिघले हुए मक्खन की एक लेयर लगाएं, इसके ऊपर कददूकस किया हुआ चीज, पनीर क्यूब्स, टमाटर, प्याज डालें.
2.
एक पैन लें, इसमें 1 टेबल स्पून घी गर्म करें और इसे अच्छी तरह से रोस्ट करें और इसे अपने पसंदीदा डिप के साथ सर्व करें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode
NDTV फूड से पाएं लजीज रेसिपी, जायकेदार फूड और हेल्दी डाइट अलर्ट, सब्सक्राइब करें.