छत्तीसगढ़ की बटकर करी रेसिपी (Chhattisgarh's Batkar Curry Recipe)

कैसे बनाएं छत्तीसगढ़ की बटकर करी
Advertisement

छत्तीसगढ़ की बटकर करी रेसिपी: छत्तीसगढ़ की खाद्य संस्कृति की खोज करते हुए, हम एक ऐसी रेसिपी लेकर आए जो हल्का, स्वस्थ और पौष्टिक था और आपके मानसून की डाइट में जोड़ने के लिए एक परफेक्ट व्यंजन है. इसे मसूर दाल करी कहा जाता है, जिसे पारंपरिक रूप से बटकर करी भी कहा जाता है.

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

छत्तीसगढ़ की बटकर करी की सामग्री

  • 1 कप मसूर दाल छिलके के साथ
  • 1/2 कप दही
  • 2-3 टेबल स्पून बेसन
  • 1 टी स्पून प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2-3 टहनी करी पत्ते
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • एक चुटकी हल्दी
  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • तड़के के लिए तेल

छत्तीसगढ़ की बटकर करी बनाने की वि​धि

1.
दाल को धोकर रात भर के लिए भिगो दें.
2.
अगले दिन दाल को नमक के साथ प्रेशर कुकर में पकाएं. एक तरफ रख दें.
3.
एक बाउल में दही, बेसन, हल्दी, जीरा और धनिया पाउडर और नमक लें. पानी डालकर मिला लें. एक तरफ रख दें.
4.
कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें लाल मिर्च और राई डालें. चटकने दें.
5.
प्याज़ और करी पत्ता डालें और प्याज़ का रंग ट्रांंसपेरेंट होने तक भूनें.
6.
उबली हुई दाल डालें और कुछ देर मिलाएं.
7.
अंत में छाछ डालें और 5 मिनट तक उबालें.
8.
बारीक कटा हरा धनिया (वैकल्पिक) छिड़कें और सर्व करें.
Similar Recipes
Language