Advertisement

चिकन 555 रेसिपी (Chicken 555 Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चिकन 555
Advertisement

चिकन 555 रेसिपी यह चिकन की बहुत ही मजेदार रेसिपी है जिसे आप वीकेंड पर बना सकते हैं. इस स्पाइसी और यम्मी चिकन को बनाना बहुत ही आसान है.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चिकन 555 की सामग्री

  • 500 gms चिकन स्ट्रिप्स
  • 4 हरी मिर्च
  • 1 अंडा
  • 1 बड़ा प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून चावल का आटा
  • 2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून अदरक.लहसुन का पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक

चिकन 555 बनाने की वि​धि

1.
अंडे, चावल का आटा, कॉर्नफ्लोर, नमक, फूड कलर सहित हरी मिर्च को छोड़कर सभी मसालों के मिश्रण में चिकन के टुकड़ों को मिलाएं. कम से कम आधे घंटे के लिए अलग रखें.
2.
इस बीच, प्याज के स्लाइस और हरी मिर्च को तब तक भूनें जब तक कि इनका रंग न बदल जाए. एक बाउल में निकाल लें.
3.
मैरीनेट किए हुए चिकन के टुकड़ों को डीप फ्राई करें और उन्हें प्याज और हरी मिर्च के बाउल में मिलाएं. नींबू का रस छिड़कें और परोसें.
Similar Recipes
Language