चिकन पिज्जा क्रस्ट रेसिपी (Chicken pizza crust Recipe)

कैसे बनाएं चिकन पिज्जा क्रस्ट
Advertisement

चिकन पिज्जा क्रस्ट रेसिपी: नॉनवेज लवर्स को यह रेसिपी बहुत ही पसंद आएगी. क्योंकि इस पिज्जा रेसिपी में बेस बनाने के लिए चिकन का ही इस्तेमाल किया गया है, जोकि इसमें एक लाजवाब स्वाद जोड़ने का काम करता है.

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चिकन पिज्जा क्रस्ट की सामग्री

  • 200 gms चिकन (पिसा हुआ)
  • 1 अंडा
  • 1 टी स्पून ओरिगैनो
  • 2 टी स्पून कॉर्नफलोर
  • 1/2 कप मॉजरेला चीज
  • 1/4 कप पार्मेजन चीज
  • 1 टी स्पून चिली फलेक्स
  • 1 टी स्पून कालीमिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • टॉपिंग के लिए:
  • 1 मीडियम प्याज, कटा हुआ
  • एलपिनो
  • 6-7 चिकन सलामी

चिकन पिज्जा क्रस्ट बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले एक बाउल में पिसा हुआ चिकन लें, इसमें एक अंडा, पार्मेजन और मॉजरेला चीज डालें.
2.
इसके बाद इसमें ओरिगैनो, चिली फलेक्स, कालीमिर्च और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें.
3.
अब एक बेकिंग ट्रे में इस मिश्रण को पार्चमेंट पर गोलाकार में फैलाकर 15 मिनट के लिए बेक करें.
4.
इसके बाद इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं, चीज के साथ चिकन सलामी या वेजीज डालकर फिर कुछ देर के लिए ओवन में इसे बेक करें.
5.
चिली फलेक्स, ओरिगैनो और केचप डालकर अपने स्वादिष्ट पिज्जा का मजा लें.
Similar Recipes
Language