Advertisement

चिकन शाही रोल रेसिपी (Chicken Shahi Roll Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चिकन शाही रोल
Advertisement

चिकन शाही रोल रेसिपी: यह एक मुंह में पानी ला देने वाली रेसिपी है. इस चिकन रोल रेसिपी में जीरा, हरी मिर्च, गरम मसाला, लहसुन और चीज का भरपूर स्वाद मिलेगा.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चिकन शाही रोल की सामग्री

  • 250 gms चिकन
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1 टी स्पून गरम मसाला
  • 1 टी स्पून अदरक
  • 1 टी स्पून लहसुन
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 टेबल स्पून घी
  • स्वादानुसार नमक
  • टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 कप चीज
  • 2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 2 टेबल स्पून ब्रेड क्रम्ब्स
  • 2 अंडे

चिकन शाही रोल बनाने की वि​धि

1.
चिकन में प्याज और मसाले, नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
2.
चावल का आटा, घी और ब्रेड क्रम्बस को मिलाकर एक नरम और हल्का डा तैयार कर लें.
3.
हाथ में डो लेकर इससे छोटी रोटियां बना लें, इसमें थोड़ा सा कसा हुआ चीज भरें और इसे दोबारा बेलनाकार रोल करें.
4.
अंडे फेंट लें. फेंंटे हुए अंडे में रोल को कोट करें और फिर ब्रेड क्रम्बस में कोट करें. डीप फ्राई करें.
Similar Recipes
Language