Advertisement

चिली चीज टोस्ट रेसिपी (Chilli Cheese Toast Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चिली चीज टोस्ट
Advertisement

चिली चीज टोस्ट रेसिपी: यह एक बेहद ही ब​ढ़िया कम्फर्ट फूड है जिसे बनाना काफी आसान है और इसे ब्रेकफास्ट के लिए भी अच्छा विकल्प साबित होगा.

  • कुल समय1 घंटा 20 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए12
  • आसान

चिली चीज टोस्ट की सामग्री

  • 1 कप चीज, कद्दूकस
  • 1 टी स्पून नमक
  • स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  • 1 टेबल स्पून हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ
  • स्वादानुसार हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • दूध - जरूरत के मुताबिक
  • 6 ब्रेड स्लाइस
  • तेल - तलने के लिए

चिली चीज टोस्ट बनाने की वि​धि

1.
चीज, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया, हरी मिर्च, बेकिंग पाउडर और पर्याप्त दूध को फेंटते हुए एक बैटर बनाए, इसे हल्का होने तक मिलाएं.
2.
कम से कम आधे घंटे के लिए किसी ठंडी जगह पर रख दें.
3.
स्लाइस के किनारों को काट लें और हर को दो हिस्सों में बांट लें.
4.
चीज के मिश्रण को स्लाइस के ऊपर डालें.
5.
तेल को तब तक गर्म करें जब तक कि इसमें डाला गया घोल एक बार में ऊपर न आ जाए.
6.
इसमें ब्रेड के टुकड़े डालें. दोनों तरफ से ब्राउन करके गरमागरम परोसें.
Similar Recipes
Language