Advertisement

चॉकलेट एंड बनाना क्रेप्स रेसिपी (Chocolate and banana crepes Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चॉकलेट एंड बनाना क्रेप्स
Advertisement

चॉकलेट एंड बनाना क्रेप्स रेसिपी: यकीन मानिए यह क्रेप्स आपके दिन को बहुत ही स्पेशल बना देंगे। इस पर आपकी फेवरेट चॉकलेट-बनाना, दालचीनी-आॅरेंज टॉपिंग तैयार की जाती है। इसे बनाना काफी आसान है सिर्फ 20 मिनट में बनाकर आपके इसके स्वाद का मजा लें सकते हैं।

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

चॉकलेट एंड बनाना क्रेप्स की सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 2 अंडे
  • 1/2 कप दूध
  • 1 टेबल स्पून मक्खन
  • 1/4 कप पानी
  • मक्खन
  • टॉपिंग के लिए:
  • चॉकलेट/हेजलनट
  • 1 बनाना
  • (छीलकर कटा हुआ) आॅरेंज
  • एक चुटकी दालचीनी

चॉकलेट एंड बनाना क्रेप्स बनाने की वि​धि

1.
दूध, अंडे और मक्खन को एक साथ मिला लें।
2.
थोड़ा सा मैदा लेकर बैटर तैयार करें।
3.
इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पतला कर लें।
4.
एक बात हमेशा ध्यान रखें की क्रेप्स के लिए बैटर बिल्कुल पतला होना चाहिए, यह थोड़ा सा भी गाढ़ा नहीं होना चाहिए, क्रेप्स पतले होने चाहिए।
5.
थोड़ा सा मक्खन पैन में गर्म करें और बैटर को उसमें डालें।
6.
इसे हल्का सा पकने दें और इसे पर टॉपिंग्स डालें, चॉकलेट/हेजलनट और केला डाला, इसके अलावा कटे हुए संतरे और चुटकी भर दालचीनी डालें।
7.
आप चाहे तो थोड़ा सा नींबू का रस और आइसिंग शुगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
8.
इस आप जो चाहे वो भी डाल सकते है।
Similar Recipes
Language