Story ProgressBack to home
चॉकलेट कॉफी ट्रफल रेसिपी (Chocolate coffee truffle Recipe)
- Divya Kakkar
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं चॉकलेट कॉफी ट्रफल
आसानी से बनने वाला ऐसा डिजर्ट जिसमें आपके पसंदीदा दो फ्लेवर होते हैं- चॉकलेट और कॉफी। चॉकलेट बॉल्स के बीच में क्रीम भरी हुए और एक्सट्रा टेस्ट के लिए कॉफी पाउडर। इसका स्वाद बच्चों को भी खूब पसंद आएगा।
- कुल समय1 घंटा 30 मिनट
- तैयारी का समय 30 मिनट
- पकने का समय1 घंटा
- कितने लोगों के लिए8
चॉकलेट कॉफी ट्रफल की सामग्री
- सॉफ्ट सेंटर के लिएः
- 1 कप डार्क चॉकलेट कंफेक्शन
- 100 ग्राम कुकिंग क्रीम
- 1 टी स्पून कॉफी पाउडर
- कोटिंग के लिएः
- एक बाउल (डिप करने के लिए) डार्क चॉकलेट कंफेक्शन
चॉकलेट कॉफी ट्रफल बनाने की विधि
HideShow Mediaसॉफ्ट सेंटर के लिएः
1.
कंफेक्शन चॉकलेट को पीस में तोड़ लें। हाथ या चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। चॉकलेट का साइज़ एक जैसा ही रखें और अलग रख दें।
2.
बाउल में क्रीम और कॉफी लें। अच्छे से मिलाएं और क्रीम के उबलने तक माइक्रोवेव में रख दें। अब जल्दी से बाउल में कंफेक्शन चॉकलेट डालें और चॉकलेट के पिघलने तक मिलाते रहें।
3.
ठंडा होने के लिए रख दें। क्लिंग-फिल्म (प्लास्टिक फॉइल) से ढककर पूरी रात फ्रिज में रख दें।
4.
फ्रिज से निकाल लें और 10-12 ग्राम वज़न की बॉल्स बना लें। बॉल्स को फॉइल पर रख लें और फिर से क्लिंग शीट से ढक दें।
5.
शेप को दूबारा से सेट होने के लिए एक से दो घंटे फिर से फ्रिज में रख दें। फ्रिज से बॉल्स निकाल लें और किचन में रख लें।
6.
इतने आप अपनी कंफेक्शन चॉकलेट को डिप करने के लिए पिघला लें।
कोटिंग के लिएः
1.
हाथ या चाकू के यूज़ से कंफेक्शन चॉकलेट को बराबर आकार में काट लें। बाउल में रखें और 30-40 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। बाउल निकाल लें और एक बार बड़े चम्मच से अच्छे से मिलाएं।
2.
कांटे पर एक बॉल्स रखें और उसे पिघली हुई चॉकलेट में डाल दें। बॉल को चारों तरफ से घुमाकर चारों तरफ चॉकलेट लगा दें और फिर उसे फॉइल पर रख दें।
3.
इन ट्रफल बॉल्स को एक से दो मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें और फिर गार्निश करने के लिए इन पर चीनी छिड़कें।
4.
दस मिनट के लिए रेफ्रिज़रेटर में रख दें और आपकी ट्रफल बॉल खाने के लिए तैयार है।