चॉकलेट मोदक रेसिपी (Chocolate Modak Recipe)
कैसे बनाएं चॉकलेट मोदक
Advertisement
चॉकलेट मोदक रेसिपी : इस चॉकलेट मोदक रेसिपी के साथ क्लासिक मोदक को चॉकलेट.वाई ट्विस्ट दें. खोया को कद्दूकस की हुई चॉकलेट, चीनी और इलाइची पाउडर के साथ मिलाएं. इसकी हर बाइट में एक बेहतरीन स्वाद मिलता है.
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
चॉकलेट मोदक की सामग्री
- 150 gms खोया
- 50 ग्राम चीनी
- 1 ग्राम इलाइची पाउडर
- 25 ग्राम चॉकलेट कंपाउंड
चॉकलेट मोदक बनाने की विधि
1.
खोया को कद्दूकस कर लें और उसमें कद्दूकस की हुई चॉकलेट, चीनी और इलाइची पाउडर मिलाएं.
2.
मिश्रण को छोटे.छोटे बराबर आकार के गोलों में बांट लें.
3.
गोल लोई को मोदक के आकार के सांचे में डालिये और आकार सेट कर लीजिये.
4.
बाहर निकालें और चॉकलेट स्टिक्स से सजाकर परोसें.