चॉकलेट मोल्ड रेसिपी (Chocolate Mould Recipe)
जानिए कैसे बनाएं चॉकलेट मोल्ड
Advertisement
चॉकलेट मोल्ड रेसिपी: चॉकलेट, वनीला, दूध और जिलेटिन को एक साथ मिलाकर इस आसान और स्वादिष्ट ट्रीट को तैयार किया जाता है और यह बनाने में भी काफी आसान है.
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
चॉकलेट मोल्ड की सामग्री
- 1 टेबल स्पून जिलेटिन पाउडर
- 2 टेबल स्पून कोको पाउडर
- 2 कप स्किम्ड मिल्क
- 4 टेबल स्पून चीनी पाउडर
- 1 टी स्पून वनीला एसेंस
- मलाईरहित दूध पाउडर
- बादाम (कटे हुए), भुने हुए
चॉकलेट मोल्ड बनाने की विधि
1.
जिलेटिन पर आधा कप पानी छिड़कें और भीगने के लिए छोड़ दें.
2.
कोको, वेनिला और दूध मिलाएं. दूध के मिश्रण को गरम करें और उबाल आने दें.
3.
आंच कम करें और एक मिनट तक उबालें. इसमें जिलेटिन मिलाएं और आधा मिनट तक उबालें. चीनी में मिला लें.
4.
अलग-अलग सर्विंग बाउल में डालें और ठंडा होने के लिए रख दें और फिर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.
5.
मिल्क पाउडर और बादाम से सजाकर ठंडा-ठंडा परोसें.